आईपीएल-2023 में पहली फाइनलिस्ट टीम चेन्नई सुपर किंग्स के रूप में मिल चुकी है. वहीं, दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला आज (26 मई) को खेले जाने वाले मैच के बाद होगा. आज शाम मुंबई और गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो 28 मई को अहमदाबाद में ही चेन्नई के साथ फाइनल खेलेगी. लेकिन उससे पहले हम आपको ये बता देते हैं कि आंकड़ों के हिसाब से कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है.
अहमदाबाद में गुजरात का परफॉर्मेंस कैसा रहा?
बता दें कि इस साल गुजरात की टीम ने अहमदाबाद में कुल सात मुकाबले खेले हैं. जिसमें से चार मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है. वहीं, तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इस साल गुजरात की परफॉर्मेंस अहमदाबाद के मैदान में उतनी बेहतर नहीं रही है. इसके अलावा भी गुजरात के लिए चिंता का एक और विषय है. दरअसल, इस साल हुए लीग मैच में मुंबई ने गुजरात की टीम को अहमदाबाद के ही मैदान में मात दी है. ऐसे में मुंबई की टीम मानसिक तौर पर गुजरात से ज्यादा उत्साहित होगी.
मुंबई ने 2 और गुजरात ने 1 मैच जीते
आईपीएल के इतिहास में गुजरात और मुंबई की टीमें अभी तक महज तीन बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें से दो मुकाबले मुंबई ने जीते हैं. वहीं, गुजरात को एक मैच में जीत मिली है.
रोहित शर्मा की फॉर्म मुंबई के लिए चिंता
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है. ऐसे मुकाबलों में रोहित का फॉर्म में होना टीम के लिए बेहद जरूरी है. इस साल रोहित ने अपनी टीम के लिए एक भी मैच जीताने वाली पारी नहीं खेली है. ऐसे में टीम को इस मुकाबले में रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें होगी.
ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11
गुजरात : रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ/नूर अहमद/जोश लिटिल, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
मुंबई : रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ