Eksandeshlive Desk
खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के खूंटी सिमडैगा मुख्य पथ पर तोरपा रोड के बिचना के बनई नदी पुल के पास मंगलवार को सामान से लदे एक ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में चालक और खलासी को मामूली चोट लगी। हालांकि, ट्रेलर के सभी चक्के ऊपर उठ गये।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह ट्रेलर राउरेकला से फोम लोड कर जमशेदपुर जा रहा था। बनई नदी के पास चालक का संतुलन बिगड़ जाने से वह सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुरहू थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जायजा लिया।