Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : रेलवे प्रशासन ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण अगस्त से अक्टूबर तक कई ट्रेनों को रद्द करने, मार्ग बदलने तथा शॉर्ट टर्मिनेशन और ओरिजिनेशन का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार टाटा नगर से राउरकेला के बीच चलने वाली 68043/68044 टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू ट्रेन 30 अगस्त, छह सितंबर, 13 सितंबर, 20 सितंबर और 27 सितंबर को रद्द रहेगी। वहीं चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन (68025/68026) का परिचालन भी इन तिथियों पर रद्द रहेगा।
इन ट्रेनाें के मार्ग में परिवर्तन : यमुनानगर-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18478) को 29 अगस्त, पांच सितंबर, 12 सितंबर, 19 सितंबर, 26 सितंबर, तीन अक्टूबर और चार अक्टूबर को टाटा नगर के बजाय आईबी-जेसुगुडा रोड-संबलपुर सिटी-कटक होकर चलाया जाएगा। सामान्य दिनों में यह ट्रेन आईबी-जेसुगुडा-राउरकेला-टाटा नगर-हिजली-भद्रक-कटक होकर जाती है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पूर्व अपने ट्रेन नंबर की स्थिति की जांच रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से करने का आग्रह किया है। ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन : हावड़ा से टिटलागढ़ और कांताबांजी जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस (22861/12871) का संचालन टाटा नगर तक सीमित रहेगा। टाटा नगर से आगे कांताबांजी और टिटलागढ़ के बीच इसकी सेवा रद्द रहेगी। वहीं, टिटलागढ़ और कांताबांजी से हावड़ा आने वाली इस्पात एक्सप्रेस (12872/22862) को राउरकेला में ही शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और राउरकेला से हावड़ा तक की सेवा रद्द रहेगी। यह बदलाव 30 अगस्त, 6 सितंबर, 13 सितंबर, 20 सितंबर, 27 सितंबर और चार अक्टूबर को लागू रहेगा।