sunil verma
राँची: श्री महावीर मण्डल महानगर इंदिरा गांधी चौक चुटिया में अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जयसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विजेताओं के बीच पुरस्कार भी बाटें।इस अवसर पर आदित्य विक्रम जयसवाल ने श्री महावीर मंडल के सभी सदस्यों को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आप लोगों ने मिलकर इतनी भव्य प्रतियोगिता आयोजित की है। उन्होंने कहा कि हमें राजा राम जी की तरह पुरुषोत्तम बनने का संकल्प लेने की जरूरत है तभी समाज में सुख-समृद्धि और एकता कायम रहेगी और राम राज्य की परिकल्पना सफल होगी। जिस तरह भगवान श्री राम जी का आदर्श हैं उन्हीं की तरह हमें भी आदर्श प्रस्तुत करने की जरूरत है। हमें समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की आवश्कता है। मौक़े पर कैलाश केशरी,कृष्णा सहाय,संजीव महतो,विजय बड़ाइक,धनजू नायक,सुनील सहाय,पप्पू सिंह,अनिल सिंह,कृष्णा साहू,गणेश घोष,आकाश चौधरी,विशाल,लालू आदि लोग मौजूद थे।