नाबालिग छात्रा के साथ दुर्ष्कम करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

360° Crime States

kamesh Thakur

रांची: तुपुदााना ओपी पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और दुर्ष्कम करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। दुर्ष्कम के शिकार तीासरी कक्षा की छात्रा ने अपने स्कूल के शिक्षक को इस घटना की जानकारी दी। जिसमें बताया कि जिस घर में रहती हैं उसी के मालिक के बेटा ने कई दिनों से दुर्ष्कम कर रहा हैं। स्कूल के शिक्षक ने इसकी जानकारी तुपुदाना पुलिस को दी। पुलिस ने नाबालिक छात्रा से दुर्ष्कम के आरोपी युवक गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस के अनुसार नाबालिग के माता पिता बचपन में ही उसे देखभाल करने के लिए छोड़ कर दुसरे शहर में काम करने चले गयें थें। जिस घर में नाबालिग रहती हैं उसी के बेटा ने दुर्ष्कम करता था। जिसे नाबालिग ने कई बार विरोध करती थी। लेकिन हर बार आरोपी युवक नाबालिग को डरा-धमका कर दुर्ष्कम करता था। इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Spread the love