नालों की सफाई पर टाटा स्टील यूआईएसएल और मानगो नगर निगम आमने-सामने, लोगों की परेशानी बढ़ी

360°

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : मानगो चौक से डिमना चौक तक सड़क के दोनों ओर बने नालों की सफाई को लेकर टाटा स्टील यूआईएसएल और मानगो नगर निगम के बीच जिम्मेदारी का टकराव सामने आया है। गुरुवार को विधायक सरयू राय के निर्देश पर जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने नालों की जर्जर हालत, धंसने और पिछले 15 वर्षों से सफाई नहीं होने का मुद्दा उठाया। लोगों को हर बारिश में घरों और दुकानों में गंदा पानी घुसने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऋतुराज सिन्हा ने प्रतिनिधिमंडल को नालों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया और कहा कि यह बड़ा काम है, इसमें समय और अधिक खर्च लगेगा, लेकिन वे इसका सर्वे कराकर मरम्मत का प्रयास करेंगे। हालांकि, सफाई की जिम्मेदारी लेने से उन्होंने इनकार कर दिया। उनका कहना था कि सफाई का काम मानगो नगर निगम का है। दूसरी ओर, मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने 2 जुलाई 2025 को टाटा स्टील यूआईएसएल को पत्र लिखकर साफ कहा है कि आपके द्वारा बनाए गए इन नालों की सफाई सुनिश्चित करें ताकि लोगों को दिक्कत न हो। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे कहा कि जब नाला और सड़क का निर्माण टाटा स्टील यूआईएसएल ने किया है तो सीएसआर के तहत इसकी सफाई और मेंटिनेंस की जिम्मेदारी भी कंपनी को लेनी चाहिए। इस पर ऋतुराज सिन्हा ने साफ इनकार कर दिया। प्रतिनिधिमंडल में जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा और नीरज सिंह भी शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने साकची के ताप्ती रोड स्थित जर्जर नाले की मरम्मत का मुद्दा भी उठाया। इस पर सिन्हा ने तत्काल अधिकारियों से बात कर इसे जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया। बिष्टुपुर बेल्डीह बस्ती के दलमा व्यू पार्क में जुस्को का नाला फटने के मामले में भी उन्होंने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया। सोनारी के वेस्ट ले-आउट ‘ई’ रोड के अंतिम छोर, नवलक्खा अपार्टमेंट और कृष्णा टावर के सामने सीवरेज बहाव की समस्या को दिखवाने का भरोसा दिया। सोनारी बंगाली कॉलोनी के जर्जर नाले की मरम्मत कराने की बात भी कही। इसके अलावा, सोनारी वेस्ट ले-आउट रोड नंबर 11 और 12 के बीच खाली जमीन पर ओपन जिम बनाने पर सकारात्मक विचार करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल ने सोनारी और कदमा क्षेत्र में खेलकूद का मैदान बनवाने का अनुरोध किया जिसे प्रबंध निदेशक ने स्वीकार कर लिया। हालांकि, नालों की सफाई को लेकर टाटा स्टील यूआईएसएल और मानगो नगर निगम के बीच जिम्मेदारी तय न होने से हजारों लोगों की परेशानी का समाधान फिलहाल अधर में ही नजर आ रहा है।

Spread the love