Eksandeshlive Desk
चतरा: लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जिला प्रशासन चतरा द्वारा “रन फ़ॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “रन फ़ॉर यूनिटी” का यह कार्यक्रम जतराहीबाग मोड़ से प्रारंभ हुआ एवं समाहरणालय परिसर में सम्पन्न हुआ। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक, आपूर्ति पदाधिकारी मनेन्द्र भगत, सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी समेत काफी संख्या में पुलिस जवान, स्कूली बच्चों ने दौड़ लगाया। इस दौरान सभी ने “देश तभी बनेगा महान, जब एकता बनेगी हमारी पहचान, अनेकता में एकता यही भारत की विशेषता, एकता में जो बल है, वह सबसे प्रबल है” जैसे नारे भी लगाकर एकता और शांति का संदेश दिया। वहीं समाहरणालय परिसर पहुंचने पर उप विकास आयुक्त सहित अन्य उपस्थित लोगों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद कर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उनके बहुमूल्य योगदान को याद किया। साथ हीं राष्ट्रीय एकता का शपथ ग्रहण कर दौड़ का समापन किया गया।