नामकुम में बम विस्फोट के जोरदार आवाज से मचा हड़कंप,

360° Crime Ek Sandesh Live States

कचड़े सफाई के दौरान हुआ जोरदार आवाज के साथ विस्फोट,
Mukesh
नामकुम: रविवार की सुबह 10.30 बजे सदाबहार चौक के समीप चायबगान स्थित कचड़े के सफाई करने के दौरान जोरaदार बम विस्फोट से हड़कंप मच गया, विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूरी तक दी सुनाई दी ।इस विस्फोट में कचड़ा का सफाई कर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का संजय कुमार उर्फ बंटी (40) पिता स्व. विजय राम है। संजय कुमार को शरीर के सभी हिस्सों में खून से लतपद अवस्था में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे नामकुम सीएचसी अस्पताल में इलाज कराने के बाद उसे रिम्स भेज दिया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील तिवारी के साथ टीम पहुंची और घटना स्थल पर जमा कचड़े पूरा जायजा लेने के बाद आस-पास के लोगों से पुछताछ कर जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस यह भी जानकारी जुटाने में लगी है कि बम था या कुछ अन्य ज्वलनशील पदार्थ, इसके बाद पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम को सूचना दी गई। आधे घंटे के बाद पहुंची टीम ने जांच किया।

Spread the love