नामकुम में सैकड़ों लाभुकों के बीच उपकरण, पेंशन स्वीकृत पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण

Politics

Eksandeshalive Desk
नामकुम : नामकुम प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शनिवार को कंबल वितरण का शुभारंभ एवं अन्य परिसंपत्तियों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप व विशिष्ट अतिथि में प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, उप प्रमुख वीणा देवी, कांग्रेस के वरीय नेता रमेश कुमार पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि राज्यसभा मनोज कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, मुखिया सरस्वती देवी, पूर्व मुखिया महादेव मुण्डा, विधायक प्रतिनिधि माधो कच्छप पुश चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरेंन्द्र श्रीवास्तव, रजनीगंधा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रत्येक ग्रामीणों योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। पूर्व की सरकार में पेंशन, दिव्यांगों के पेंशन व अन्य योजनाओं के लिए प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन वर्तमान सरकार में ठीक उसका विपरित है। कार्यालय के पदाधिकारियों को गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ देने के लिए सूची तैयार कर योजना पहुंचाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने अंचल व प्रखण्ड कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इस पर विशेष ध्यान दे, अगर उन्हें शिकायत मिली तो कर्मचारियों को परिणाम भुगतना होगा।
कार्यक्रम का संचाल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने किया व धन्यवाद ज्ञापन अंचल निरीक्षक श्रवण कुमार ने किया।