नाटकीय घटनाक्रम में शमा परवीन हुई अनीश की

Religious States

Eksandeshlive Desk

दुमका : *मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी* की कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब सखी वन स्टॉप सेंटर दुमका से शमा परवीन एवं अनीस अंसारी के भविष्य का फैसला हुआ। 

बताते चलें कि हंसडीहा थाना से काउंसलिंग हेतु मामले को सखी वन स्टॉप सेंटर दुमका हस्तांतरित किया गया था जिसमें उल्लेख किया गया था कि शमा परवीन उम्र लगभग 21 वर्ष पिता  मो कलीम ग्राम छोटा मोहल्ला धनिया पट्टी थाना हंसडीहा एवं मोहम्मद अनीस अंसारी उम्र लगभग 23 वर्ष पिता स्व शकील अंसारी गोड्डा रोड थाना हंसडीहा जिला दुमका के निवासी हैं और इन दोनों में 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है परंतु शमा परवीन के परिजन उसकी शादी किसी दूसरे लड़के के साथ तय कर रहे थे जबकि समा परवीन इस शादी से खुश नहीं थी और अनीस अंसारी के साथ ही शादी करना चाह रही थी। 

मामले की निष्पादन के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक नूतन ठाकुर एवं अन्य कर्मियों ने अनीस अंसारी एवं सम परवीन के साथ पूछताछ एवं काउंसलिंग की तथा लड़की के परिजनों को बुलाया गया परंतु परिजन उपस्थित नहीं हुए। ऐसी स्थिति में उपस्थित अन्य ग्रामीण एवं गवाहों ने आपस में विचार विमर्श कर फैसला लेते हुए आवेदन किया कि  इन दोनों की शादी कर दी जाएगी एवं कानूनी रूप से भी कोर्ट मैरिज कराया जाएगा। मामले के निष्पादन के साथ ही सब हंसी खुशी विदा हो गए।