नायटांड बालू घाट से बालू की अवैध निकासी जोरो पर

360° Crime

eksandesh Desk

बड़कागाँव: बड़कागाँव प्रखंड के नायटांड नदी घाट मे बालू का अवैध कारोबार जोरो से चल रहा है इससे झारखंड सरकार को करोड़ रूपए का राज्स्व घाट हो रही है। प्रति दिन सैकड़ो ट्रैक्टर से बालू का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है। बालू का अवैध कारोबार रात के अंधेरे में जोरो से किया जा रहा है बड़कागांव दो बजे रात से ही बालू की ढुलाई शुरू हो जाती है और सुबह के छह बजे तक चलता रहता है जिससे सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है पुलिस प्रशासन भी इस अवैध कारोबार को रोकने में विफल साबित हो रही हैं! बालू के इस अवैध कारोबार के पीछे सरकार की लापरवाही भी है क्योंकि अप्रैल माह अब खत्म होने को है और अभी तक बालू का टेंडर शुरू नहीं हुआ है जबकि कई सरकारी और गैर सरकारी भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके लिए बालू की आवश्यकता होती है, इस आवश्यकता को सरकार नजरअंदाज करके बालू घाटों की नीलामी नहीं कर रही है और यही कारण है कि अवैध बालू का कारोबार हो रहा है। इससे जहाँ सरकार के राजस्व की हानि हो रही है ,वहीं प्रशासन और अफसरो के पैकेट भर रहें है।