नीट पेपर लीक में हजारीबाग से तीन लोग गिरफ्तार

Crime Education States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग:  नीट पेपर लीक मामले में शुक्रवार को हजारीबाग से सीबीआइ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमे ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। आपको बताते चले की  सीबीआई हजारीबाग से पटना लेकर गयी है! इस मामले में सीबीआइ ने गुरुवार को बिहार के पटना से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक, 3 मई को नीट के पश्न पत्र कूरियर एजेंसी ब्लू डार्ट के हजारीबाग नूतन नगर सेंटर से बैंक ले जाने की बजाय पहले ओएसिस स्कूल लाये गये। इसके बाद यहां से बैंक भेजे गये। संदेह है कि प्रशन पत्र का पैकेट स्कूल में ही खोला गया। इस मामले में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से सीबीआइ तीन दिनों से लगातार  पूछताछ कर रही थी।