Eksandeshlive Desk
पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा है कि बिहार की जनता की आवाज से ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार जा रही है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। राजधानी पटना में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान अशोक अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मौका देने क़ी बिहार के मतदाताओं से अपील क़ी।
अशोक गहलोत ने कहा कि आप एक मौका दीजिए नौजवान को, क्योंकि एक नौजवान आएगा, तो उसको चिंता रहेगी भविष्य की, 20 साल तक आपने नीतीश जी को देख लिया। अब आप तेजस्वी को देखेंगे, तो वो जो वादे किए आपसे, उन वादों को निभाने की उन्हें चिंता रहेगी। तेजस्वी को इस बात की चिंता रहेगी कि इस चुनाव में किए वादों को निभाउंगा, तभी आगामी चुनावों में भी प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिलेगा। गहलोत ने महागठबंधन द्वारा किए प्रमुख वादों को भी सबके सामने रखा और राजस्थान में उनके कार्यकाल में लाई गई ‘चिरंजीवी योजना’ की विशेषताओं का बिहार में महागठबंधन के घोषणा पत्र में शामिल होने का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि महागठबंधन की ओर से जारी घोषणा पत्र में किए गए वादों पर उन्हें गर्व है कि राजस्थान की हमारी सबसे लोकप्रिय योजना, 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, बिहार के लिए भी गेम चेंजर साबित हो सकती है।
