आशुतोष झा
काठमांड : नेपाल के बर्दिया जिले के गुलरिया में गुरुवार को शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाली जनमत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नेपाल सरकार के पूर्व जल मंत्री तथा सांसद अब्दुल खान थे। कार्यक्रम का संचालन राम दुलारे सोनकर ने किया। सम्मान कार्यक्रम में बर्दिया जिले के सभी विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री खान ने कहा कि यह आयोजन किसी पार्टी का नहीं है। इन्होंने कहा कि शिक्षक वो है जो बच्चों को पढ़ा कर पार्लियामेन्ट व अन्य कई स्थानों पर भेजने का कार्य करते हैं लेकिन शिक्षकों के बारे में कोई नहीं सोचता है कि उन्हें क्या दिक्कतें हो रहीं हैं। सांसद खान ने कहा कि मैं भी बर्दीया का रहनेवाला हूँ और आज पार्लियामेंट में सांसद के तौर पर हूं। इन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि शिक्षक ही हमें ज्ञान देते हैं, वही ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में भूमिका निभाते हैं। शिक्षकों की वजह से ही हमलोग आज संसद में अपनी बात रखते हैं। शिक्षकों के सम्मान का मुझे अवसर मिला है, मैं धन्य हो गया। इस अवसर पर आए सभी शिक्षकों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी- शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।