नेपाल के ऊपरी सदन के सदस्य बने आनंद प्रसाद और पूजा चौधरी

Ek Sandesh Live Politics

आशुतोष झा

काठमांडू: नेपाल के ऊपरी सदन (राष्ट्रीय सभा) के गुरूवार को संपन्न चुनाव के नतीजे आ गए हैं। मधेश प्रदेश से सतारूढ गठबंधन के उम्मीद‌वार आनंद प्रसाद ढुंगाना और पूजा चौधरी चुनाव जीत गए हैं। ढुंगाना नेपाली कांग्रेस ते तथा पूजा चौधरी जनता, समाजवादी पार्टी के प्रत्‌याशी थे। बीरगंज महानगरपालिका के प्रमुख राजेशमान सिंह ने गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके सफल कार्यकाल की बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि मधेश प्रदेश की गठबंधन सरकार को समर्थन दे रही जनमत पार्टी ने हाल ही में प्रदेश सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। नेपाल के प्रमुख राजनीतिक विश्लेषक योगेन्द्र प्रसाद यादव का कहना है कि जनमत पार्टी के समर्थन वापसी के बाद भी सत्ता गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत से यह साबित हो गया है कि नेपाली काँग्रेस की जड़ें अभी भी गहरी हैं। दूसरी ओर जनता समाजवादी पार्टी का के नेता सरोज कुमार यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के कामकाज तथा कार्यशैली पर मुहर लग गई हैं।