नेपाल में चीन की कलाबाजियां बढ़ती जा रहीं हैं : सांसद अब्दुल खान

States

आशुतोष झा

काठमांडू। नेपाल में चीन की कलाबाजियां बढ़ती जा रहीं हैं तथा भारत के खिलाफ षडयंत्रों की परत एक बार नए सिरे से खुली है। नेपाल की संसद में चीन की कारगुजारियो पर जनमत पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद अब्दुल खान ने चीन की करतूतों पर नेपाल सरकार की चुप्पी पर घोर आश्चर्य प्रकट करते हुए इसके खिलाफ यथोचित कार्रवाई की मांग की है। सांसद खान‌ ने इस मामले पर नेपाल के पीएम पुष्प कमल दाहाल प्रचंड के रवैए पर घोर आपत्ति जतायी है। अभी हाल ही में नेपाल के सीआईवीने दो चीनी नागरिकों को 6 किलो सोना तथा 50 लाख रूपए नकद के साथ गिरफ्तार किया। कहा जा रहा है कि ये चीनी हांगकांग से सोना लाकर इसे नेपाल के रास्ते भारत तस्करी कर भेज रहे हैं। चीनियों का एक बड़ा गैंग नेपाल में सक्रिय है जो भारत को येन केन प्रकारेण क्षति पहुंचाने का दुष्कार्य कर रहा है। चीनी नागरिक को नेपाल की नागरिकता कैसे मिली यह एक अबूझ पहेली है।

सांसद खान ने प्रतिनिधि सभा में बोलते हुए स्पीकर से मांग की है कि चीन की इस चाल पर कठोर कार्रवाई की जाए। सांसद ने कहा कि यदि ऐसा कार्य किसी भारतीय नागरिक ने नेपाल में किया होता तो हंगामा बरपा होता लेकिन सरकार की चुप्पी से यह साबित होता है कि नेपाल सरकार के कतिपय लोग चीन के इशारे पर कार्य कर रहे हैं।