आशुतोष झा
काठमांडू : नेपाल के प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के बागमती प्रदेश प्रशिक्षण विभाग द्वारा दोलखा जिला मुख्यालय चरिकोट में बागमती प्रदेश पार्टी तथा जनप्रतिनिधि विषयक नामक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेपाली कांग्रेस की दोलखा जिला इकाई की व्यवस्था में उक्त कार्यक्रम संचालित हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय उप सभापति, पूर्व उपप्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री पूर्ण बहादुर खड्का, विशिष्ट अतिथि बागमती प्रदेश के सभापति इंद्र बॉंनिया , केन्द्रीय सदस्य जिपछिरिंग लामा तथा कुन्दन राज काफ्ले, नेपाली कांग्रेस के बागमती प्रदेश के साँसद 12 जिलों के सभापति, जिला समन्वय समिति के प्रमुख तथा उप प्रमुख, प्रदेश सभा के सदस्य, बागमती प्रदेश के नगर प्रमुख तथा उपप्रमुख, प्रदेश के गाँवपालिकाओं के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सैकडों अति विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया।प्रमुख अतिथि पूर्ण बहादुर खड्का ने इस अभ्यंतर कहा कि नेपाली काँग्रेस का इतिहास बहुत ही पुराना है तथा इस पार्टी ने जनता के हित में निरंतर संघर्ष किया है। इन्होंने कहा कि अब वर्तमान परिवेश में प्रविधियुक्त तरीके से दल को आगे बढ़ने की आवश्यकता है और पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध भी है। इस अवसर पर दोलखा जिला नेपाली काँग्रेस के सभापति वर्मा लामा ने कहा कि पूर्व में मंत्री बने लोगों ने जनता की ईच्छानुसार कार्य नहीं किया जिससे पार्टीक प्रति आकर्षण में कमी आई। इस कार्यक्रम में नेपाल विद्यार्थी संघ, तरुण दल के साथ महिला नेत्रियों की व्यापक उपस्थिति थी। बर्मा लामा ने बताया कि तीन सौ से भी अधिक प्रदेश नेताओं की भागीदारी से प्रशिक्षण कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न हो गया।