Ranchi : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से जीत का आशीर्वाद लेती रांची लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय
मुख्यमंत्री चंपई सोरेनने कहा झारखंड की बेटी है I संसद में आवाज बनेगी यह हमारे लिए गर्व की बात ही होगीयुवा पीढ़ी का राजनीत में आना देशऔर प्रदेश के। लिए सुखद बात वर्तमान में केंद्र सरकार जिस प्रकार युवाओं को युवाओं को बरगला रही है I अगर युवा नेतृत्व सांसद पहुंचता है तो युवा के साथ-साथ महिलाओं और हर वर्ग का आवाज बनने का काम करेगी I
