सीएमओआई के अधिकारियों ने सीएमडी सीसीएल से की शिष्टाचार भेंट

360° CCL Ek Sandesh Live

sunil

Ranchi : सीसीएल मुख्यालय में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के रांची ब्रांच के अधिकारियों ने निलेंदु कुमार सिंह, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक , सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने शिष्टाचार मुलाकात की। अवसर विशेष पर श्री डीएन सिंह, अध्यक्ष , सीएमओआई, श्री एसके सिंह, उपाध्यक्ष, सीएमओएआई और श्री अशोक कुमार, उपाध्यक्ष , सीएमओएआई ने पुष्प गुच्छ दे कर सीएमडी,सीसीएल का स्वागत किया। ज्ञात हो कि सीएमडी,सीसीएल ने कोयला मंत्रालय, भारत सरकार और कोल इंडिया लिमिटेड के आदेशानुसार 29.04.2024 को सीएमडी, सीसीएल के पद पर अपना योगदान दिया है । उल्लेखनीय है कि कंपनी के नीति निर्माण एवं अधिकारियों के समस्याओं एवं विषय वस्तु के समाधान हेतु सीएमओएआई एक प्रभावी संस्था है जो कंपनी प्रबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सीसीएल के विकास के लिए कृत संकल्प रहती है ।
चर्चा के दौरान परिचय एवं वार्तालाप हुआ ।