नेवरी गांव से लापता युवक का सुराग नहीं, जांच में जुटी पुलिस

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: बीआईटी थाना क्षेत्र के नेवरी गांव निवासी शाहजहां अंसारी ( 35) का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। वह गत 19 नवंबर सुबह से लापता है। इस संबंध में उनके पिता मुस्तफा अंसारी ने बीआईटी मेसरा ओपी थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।
परिजनों ने लिखित आवेदन में बताया है कि मेरा बेटा शाहजहां अंसारी अपने घर से 19 नवंबर को घर से सुबह लगभग 9 बजे कचहरी गवाही देने की बात कहकर निकला था और गायब हो गया है। परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने गुरुवार को बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है। वह कोर्ट में गवाही देने गया था। उसका मोबाईल भी बंद है। जांच पड़ताल की जा रही है।