Eksandesh Desk
कोडरमा: झारखण्ड नगरपालिका निर्वाचन नियमावली, 2012 के नियम 14 में निहित प्रावधानों के अनुसार नगरपालिका (आम) निर्वाचन, 2025: के निमित्त झुमरीतिलैया नगर परिषद् (वर्ग-ख), कोडरमा नगर पंचायत एवं डोमचाँच नगर पंचायत के प्रारम्भिक निर्वाचन क्षेत्रवार (वार्डवार) तैयार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है, जिसे शहरी स्थानीय निकायों एवं वार्ड कार्यालय के सूचना पट्ट एवं विनिर्दिष्ट स्थानों तथा कोडरमा जिला के वेबसाइट koderma.nic.in पर देखा जा सकता है। प्रकाशित प्रारूप के संबंध में किसी प्रकार का कोई दावा अथवा आपत्ति हो तो दिनांक 11.03.2025 से 20.03.2025 तक संबंधित नगर निकाय कार्यालय में दर्ज कराई जा सकती है।