नामकुम: टाटीसिलवे के सिल्वले पंचायत के अंतर्गत उलातु गांव में अमित मुंडा व अमृता मुंडा दोनों भाई -बहन बच्चों को सरना मुंडा समाज की ओर आर्थिक सहयोग किया।से हाल-चाल सहयोग देकर इन दोनों की स्थितियों को जायजा लिया आगे भी हर तरह की सहयोग देने का वादा किया। समाज सदस्य बिरसा पाहन, किरण संगा,अरुण पाहन, अनिल मुंडा, दुर्गा कोरियार, टाटी मुखिया कृष्ण पाहन मौजूद थे । इस मौके पर किरण संगा वह अरुण कोरिया ने बताया कि दोनों की मां छोड़कर चली गई, जिसके पाससे दोनों भाई बहन कोई देखने वाला नहीं है। उसे देखते हुए सरना मुंडा समाज की ओर से हाल-चाल सहयोग करेगी ।