झारखंड के बोकारो से बड़ी खबर सामने आ रही है. बोकारो में नेशनल इंवेस्टगेशन एजेंसी ने रेड डाला है. बता दें मजदूर संगठन समिति के केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह सहित अन्य के घर पर एनआईए यानी नेशनल इंवेस्टगेशन एजेंसी रांची की टीम छापेमारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए की यह छापेमारी बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी के चार स्थानों पर की जा रही है.
इनके घरों में पड़ी रेड
बताते चलें मंगलवार की सुबह एनआईए की टीम बोकारो पहुंची और बोकारो थर्मल स्थित निसनहाट कालोनी में बच्चा सिंह के डीवीसी स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।बच्चा सिंह के साथ ही संगठन के नागेश्वर महतो, संजय तुरी के भी आवास पर भी छापेमारी जारी है।मालूम हो बच्चा सिंह बोकारो थर्मल प्लांट में सप्लाई मजदूर के रूप में काम करते हैं।
क्या है मामला
गौरतलब है कि मजदूर संगठन समिति पर 2008 में सरकार की ओर से भाकपा माओवादी संगठन का अंग मानते हुए प्रतिबंध लगा दिया था। वर्ष 2022 में कोर्ट ने यह प्रतिबंध हटा दिया था। बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े मामले को लेकर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है।