निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 45 लोगों ने स्वास्थ्य का जांच करवा कर लाभान्वित हुये

360° Ek Sandesh Live Health

लोहरदगा: रविवार को सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगातार 95 वें सप्ताह से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल व महिला एवं दंत विशेषज्ञ डॉ अंजली सुमन ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किया गया।‌ सभी ने भारत माता की जय,वंदे मातरम,वीर शहीद जवान अमर रहे का नारा लगाते हुए नमन किया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 45 लोगों ने अपना स्वास्थ्य का जांच करवा कर लाभान्वित हुये। जिला अध्यक्ष ने डॉ अंजली सुमन को सेवा भारती के मासिक पुस्तिका, कलम-डायरी देकर सम्मानित किया गया। दीपक सर्राफ ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नियमित रूप से सुबह-सुबह टहलें और योग एवं व्यायाम करने से शरीर फुर्तीला रहता है और कहा कि मानव का सेवा करना ही हम सभी का पहला धर्म है। डॉ कुमुद ने कहा कि लोगों को समय-समय पर अपना स्वास्थ्य चेकअप कराते रहने से बीमारी का पता चलता है डॉ अंजलि सुमन ने कही की,बदलते मौसम पर अपने स्वास्थ्य के प्रति खास ध्यान देने की आवश्यकता है,और गर्मी में फ्रिज का पानी पीने से बचें,ठंडे पानी से दांतों के साथ-साथ अन्य और बीमारियां होने की संभावना रहती है सचिव जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग आकर अपना चेकअप करा कर संतुष्ट हैं,यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को एक घंटे के लिए लगाई जाती है,लोगों ने शुगर,बी.पी.,ऑक्सीजन लेबल,वजन,हार्ट बीट आदि की जांच करवाते हुए,डॉक्टर से परामर्श भी लिए,आज शिविर में, जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,डॉ अंजली सुमन,जयप्रकाश शर्मा,अजय पोद्दार,देशराज गोयल,सत्यम सर्राफ,मीना देवी,अंजलि सर्राफ,मनमोहन प्रसाद,अतुल सर्राफ,सुंदर देवी,मनोज अग्रवाल,सुरेंद्र गुप्ता,मोतीलाल अग्रवाल,तपेश्वर अग्रवाल,अनूप महतो,कंचन कुमार,मनोज प्रसाद,रमेश महतो,रेणु देवी,नारायण साहू,कृष्ण प्रसाद,अशोक अग्रवाल,रविंद्र महाली,चंदन कुमार,नंदलाल साहू,माधुरी देवी,रामचंद्र गिरी,प्रभु दयाल साहू,सोनिया पोद्दार,संध्या अग्रवाल,सुरेंद्र प्रसाद साहू,मीना देवी,देवनारायण प्रसाद,उदय कास्यंकार,रमेश शर्मा,नेहा शर्मा,राजेश अग्रवाल,सुमित कुमार,डोमन चंद्र कर्मकार,महिमा मिंज,आरोही अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।