अशोक वर्मा
मोतिहारी: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार द्वारा बैठक का किया गया आयोजन, रेलवे के कई अधिकारी हुए शामिल स्टेशन अधीक्षक ने सभी रेलवे अधिकारियों के साथ स्थल का किया निरीक्षण, कई बिंदुओं पर चर्चा कर लिए गए निर्णय मोतिहारी:मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार द्वारा बैठक का आयोजन शनिवार को स्टेशन अधीक्षक कक्ष में किया गया। बैठक मुख्य रूप से वर्ल्ड क्लास स्टेशन के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने से संबंधित था। स्टेशन अधीक्षक ने सभी अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने के उपरांत कार्यरत एजेंसी को निर्देश दिया कि 15 अप्रैल तक अस्थाई भवन में जो भी कार्य अधूरा हैं उसे कोचिंग अधीक्षक से सलाह लेकर पूरा किया जाए ताकि बुकिंग तथा रिजर्वेशन कार्यालय के शिफ्टिंग के बाद किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। विद्युत तथा टेलीकॉम विभाग के अभियंताओं को कहा गया कि निर्माण एजेंसी को सहयोग करें जिससे विद्युत तथा नेट की समस्या को त्वरित रुप से हल निकाला जा सके। जलजमाव की आशंका भी बरसात के दिनों में होने की आशंका भी व्यक्त की गई जिसके लिए जेके वर्मा से मदद लेने को कहा गया। मौके पर सर्वसम्मति से तय हुआ कि स्टेशन के प्रवेश गेट को आम आदमियों के लिए बंद कर दिया जाए तथा पहले जो निकास गेट था उसे चालू रखा जाए और एक गेट अस्थाई भवन के बगल से बनाया जाए जिसका सीधा प्रवेश प्लेटफार्म नंबर एक तक हो। यात्री प्रतीक्षालय में सीटिंग व्यवस्था करने की भी चर्चा हुई। साईकिल एवं मोटर साइकिल तथा चार पहिया वाहनों के लिए स्टैंड को आवंटित क्षेत्रफल में कमी नहीं हो इस पर भी चर्चा हुई। निकास द्वार के बगल के दीवार को तोड़कर पूरा क्षेत्र एक साथ करके उसमें स्टैंड के लिए जगह आवंटित करने पर भी सहमति बनी। साथ ही संबंधित सड़क को दुरुस्त करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि कार्यालय शिफ्टिंग के बाद स्टेशन बिल्डिंग को एक तरफ से तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस समय संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफार्म को आधा घेर दिया जाएगा जिससे निर्माण कार्य आसानी से चल सके तथा यात्रियों को भी विशेष असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। निर्माण एजेंसी ने बताया कि पाइल टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है. ड्राईंग भी तैयार हो गया है लेकिन ड्राईंग एप्रूवल में कुछ समय लगेगा. उसके बाद निर्माण में तेजी आ जाएगी। जब तक ड्राईंग एप्रूव हो रहा है तबतक डिमालिशन का कार्य पूरा हो जाएगा। बताया कि लाईट आरओबी का भी पाईल टेस्टिंग हो चुका है. डिजाइन भी बना कर जमा कर दिया गया है. मंडल से एप्रूव होने के बाद जल्द ही मुख्यालय की सहमति ली जाएगी. फिर निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा। प्लेटफार्म नंबर दो के दूसरे तरफ स्कूल बिल्डिंग का काम भी तेजी से चल रहा है. एक महीने के भीतर हैंड ओभर कर दिया जाएगा। निर्माण एजेंसी ने विभिन्न कार्यालयों के निर्माण में आने वाली बाधाओं की चर्चा स्टेशन अधीक्षक से की। उनका कहना था जिस जगह पर निर्माण करना है वहाँ पर सिग्नल निर्माण विभाग ने अपना स्टोर बना रखा है जिसे खाली किए बिना पुराने पानी टंकी को तोड़ नहीं पा रहे हैं तथा काम विलंबित है। स्टेशन अधीक्षक ने सिगनल निर्माण विभाग को दो दिनों के भीतर अपना स्टोर हटाने का निर्देश दिया तथा निर्माण कंपनी को कहा कि प्रत्येक पंद्रह दिन में एक बार समन्वय बैठक होगी और निर्माण कार्य में जो भी दिक्कतें आ रहीं हैं उसे तत्काल दूर करने का प्रयास होगा लेकिन मुझे तय समय सीमा के भीतर नवनिर्मित स्टेशन बिल्डिंग चाहिए। कंसल्टेंसी कंपनी के प्रभारी गोयल ने बताया कि हमारा प्रयास है काम तय सीमा के भीतर हो और क्वालिटी से कोई भी समझौता नहीं हो। निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीके सिंह ने कहा कि जिस प्रकार रेल प्रशासन हमें सहयोग कर रहा है आशा है समय सीमा के भीतर एक सुंदर स्टेशन बिल्डिंग बना कर देने में सफल होंगे। इस दौरान रेलवे के तरफ से वाणिज्य अधीक्षक अजय कुमार, सीसेई विद्युत आशुतोष झा, सीसेई टेलीकॉम राजीव कुमार, सीसेई कार्य जेके वर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार और निर्माण एजेंसी अद्या राज कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीके सिंह, कंसल्टेंसी कंपनी के प्रभारी पीके गोयल अपने सहयोगियों के साथ मौजूद थे।