Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल की निविदा संख्या ई-18 2023-24 को रद्द कर श्रेणी 04 के निबंधन में निविदा निकालने के संबंध में संवेदकों ने उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल में छोटा कार्य को पैकेज कर अपने प्रखण्ड कर चयनित चहेते संवेदको को देने हेतु निविदा निकाला गया है। 20 आगनबाड़ी कैरो एवं सेन्हा को मिलाकर रनिंग वाटर सिस्टम का कार्य कराना है। उसे स्वीकृति जिला द्वारा अलग-अलग प्रदान किया गया है। परन्तु कार्यपालक अभियंता जब से आये हैं छोटे संवेदको के साथ सतौला व्यवहार कर रहे हैं। निविदा नियमावली में आडिट रिर्पोट सिमलर नेचर, अनुभव प्रमाण पत्र, ट्रम्न औभर डबल वीट किया जाता है। जबकि पीडब्लूडी में कोई प्रावधान नहीं है। कार्यपालक अभियंता इस रवैये पर पूर्व में भी इसकी सूचना दिया गया, परन्तु कोई भी सुधार नहीं हुआ और अड़ियल रवैया अपना रहे हैं। संवेदकों ने अनुरोध है कि निविदा सं0 ई-18, 2023-24 को रद कर पुन: श्रेणी 4 के निविदा निकाला जाय एवं कार्यपालक अभियंता के द्वारा जो नियम एवं शर्त लागू किया गया है, उसे रद किया जाय। साथ ही सरल तरिके से निविदा कराई जाय ताकि सभी संवेदक समान रूप से कार्य कर लाभ ले सकें। आवश्यक कार्रवाई हेतु संवेदकों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि उपविकास आयुक्त लोहरदगा, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल लोहरदगा, मुख्य सचिव झारखण्ड एवं मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार को भी दी गई है। हस्ताक्षर करने वाले श्रेणी 04 के संवेदकों में जियाउल अंलारी, कमरूज्जमां, इरफान अंसारी, मनोज साहु, राजू गुप्ता, सीमा तबस्सुम, मो. अरसद आलम, रजी वारिस अंसारी, साजिद अहमद, मोजिबुल आलम, फिरोज खान आदि शामिल हैं।