नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बोतल, रैपर, ढक्कन और शराब बरामद

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना से महज डेढ किलोमीटर की दूरी पर वैद्यविगहा में चल रही शराब फैक्ट्री का मंगलवार को भंडाफोड़ किया गया। मौके से दो हजार पीस खाली बोतल, चार हजार पीस रैपर, भारी संख्या में ढक्कन और शराब बरामद की गयी है। हालांकि शराब फैक्ट्री का संचालन कर रहा राजा साव मौके से फरार हो गया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी। राजा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि वैद्यविगहा में राजा साव के घर पर नकली शराब फैक्ट्री चल रही है। सूचना के आलोक में एसआई धन्नजय गोप के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की। पुलिस के आने की भनक लगते ही राजा मौके से फरार हो गया। छानबीन करने पर मौके से दो हजार पीस खाली बोतल, चार हजार पीस रैपर, भारी संख्या में ढक्कन और 375 एमएल में 18 बोतल बलंडर शराब बरामद की गयी। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने बताया कि राजा साव के खिलाफ पहले भी नकली शराब बनाने के आरोप में एफआइआर दर्ज की गयी थी। जेल भी भेजा गया था। बावजूद शराब फैक्ट्री चला रहा था।

Spread the love