नक्सल प्रभावित इलाकों का एसएसपी ने किया दौरा

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

रांची: खूंटी और लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रांची जिला अंतर्गत तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटिंग सोमवार सुबह सात बजे से शुरू हुआ।

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद सुबह से नक्सल इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे है। तमाड़ इलाके में पड़ने वाले एक-एक बूथों पर खुद जाकर निरीक्षण कर रहे है। नक्सल प्रभावित इलाका तमाड़ के रायडीह के मतदान केंद्र पर एसएसपी ने वोटरों से बातचीत की। साथ ही किसी तरह की कोई परेशानी होने सुरक्षा बलों को सूचना देने की बात कही।

सभी मतदान केंद्र पर जिला पुलिस बल के अलावा केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा में तैनात अधिकारी को एसएसपी की ओर से कई दिशा निर्देश भी दिए गए । चुनाव को देखते हुए रांची जिला के ग्रामीण और नक्सल इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम किये गए है।