Eksandeshlive Desk
लातेहार: चंदवा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे नल जल योजना में प्राक्कलन के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया है। बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने नल जल योजना पर काम करवा रहे ठेकेदारों पर मनमानी करते हुये प्राक्कलन के विरुद्ध कार्य करवाने का आरोप लगाया है। मनोज चौधरी ने कहा कि इस योजना में पुराने चापानल के बोरवेल में ही सोलर जलमीनार खड़ा किया जा रहा है। खड़ा करने के लिये खोदा गया फांउडेशन में प्राक्कलन विरुद्ध काम करते हुये आठ एवं दस एमएम की छड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही सिमेंट का कम मात्रा का उपयोग किया जा रहा है।
कनीय अभियंता ने आरोप से किया इनकार
उन्होंने आरोप लगाया कि नल जल योजना में इस्तेमाल सामग्री और उपकरण गुणवत्तापूर्ण नहीं है पाइप लाइन में लगे नल बंद रहने के बाद भी पानी रिसता रहता है। कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है इस तरह लगाये गये सोलर जल नल योजना समय से पहले ही खराब हो जायेगा। आरोप पर विभाग के कनीय अभियंता सुनील कुमार कहते है कि आरोप निराधार है, काम सही किया जा रहा है।