नन बैकिंग से पीड़ित साथियों को एक मंच पर आना होगा : पवन तिग्गा

Politics States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार के समर्थित पीड़ित लोहरदगा लोकसभा प्रत्याशी पवन तिग्गा का चुनावी दौरा जिला कोषाध्यक्ष सुकरू उरांव की अगुवाई में की गई। लोहरदगा विधान सभा क्षेत्र के कैरो प्रखंड के गुड़ी पंचायत, गुड़ी करंज टोली,
इरगांव,भुजनिया में ठगी पीड़ितों के साथ बैठक हुआ।‌ जिसमें ग्रामीण जनता ने नन बैंकिंग कंपनियों में डूबी रकम से काफी दुखी थे । मौके पर प्रत्याशी पवन तिग्गा ने कहा कि बड्स एक्ट 2019 के तहत भुगतान सम्भव है लेकिन सब नन बैकिंग से पीड़ित साथियों को एक मंच पर आना होगा और अपनी एकता को बनाए रखना होगा और 13 मई को मतदान है सपरिवार क्रम संख्या 11 फिलगोभी छाप में भोट दे कर भारी बहुमत से विजय बनावे ताकि आपकी भुगतान की आवाज संसद में गूंज सके और आपका भुगतान सुनिश्चित हो सके। सभी पीड़ित निवेशकों ने कहा कि इस बार फुल गोभी छाप में ही भोट देंगे। मौके पर जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सोमरा उरांव, बुधराम उरांव शशि उरांव, सोनमती देवी, रिया देवी,महेश उरांव उपस्थित थे।