Eksandeshlive Desk
मेसरा/रांची: पिठौरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ओयना स्थित प्लानेट पब्लिक स्कूल में बुधवार को श्रीष राईजिंग फाऊंडेशन द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक व प्राचार्य रौशन शर्मा व प्रमोद कुमार शर्मा एवं समाजसेवी बालेश्वर पहान,ग्राम प्रधान रघु जी,निपु सिंह समेत सहयोगी शिक्षकों द्वारा कंबल वितरण कर किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच उन्नी कंबल का वितरण किया गया। कंबल प्राप्त करते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। साथ ही लोगों ने आभार प्रकट करते हुए इनको ढेरों आशिष और दुआएँ भी दिए। मौके पर निदेशक व प्राचार्य रौशन शर्मा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा जिन्दगी रही और भगवान ने चाहा तो,आगे इससे भी बढ़-चढ़कर इसी प्रकार आप सबों के आशीर्वाद व सहयोग से समाज के उत्थान के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा। इस अवसर पर तारीक अनवर,हेमा देवी,बेबी कुमारी, महेंद्र शेखर,रमेश कच्छप,संगीता देवी,रानी सिंह,यामिनी सिंह,रीना देवी,लक्ष्मी कुमारी,पिंकी शर्मा,चंदन कुमार, तेजपाल मुंडा समेत स्कूल के सभी छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।