नरकी में अवैध रूप से संचालित क्रशर के संचालनकर्ताओं पर गिरी गाज

Crime States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निदेशानुसार खनन विभाग एवं जिला पुलिस बल एवं थाना पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 09 फरवरी को विष्णुगढ़ थानान्तर्गत मौजा नरकी में अवैध रूप से संचालित तीन क्रशरों जो क्रमशः सैफ अंसारी, पिता स्व० मोबिन अंसारी, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग, दिनेश कुमार वर्णवाल उर्फ दिपु साव, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग एवं रण विजय सिंह, पिता सिद्ध सिंह, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग के द्वारा मौजा नरकी अवस्थित वन भूमि एवं नदियों से अवैध रूप से चोरी छिपे पत्थर का उत्खनन कर क्रशर का संचालन किया जा रहा था। वर्णित तीनों क्रशरों के मालिको, संचालकों के विरूद्ध विष्णुगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जाँच दल के द्वारा नरकी अवस्थित कोनार नदी में ट्रैक्टर का रजिस्टेशन संख्या अंकित नहीं, लाल रंग, महेन्द्रा B275 DI, चेचिंस संख्या NYNB00900, इंजन संख्या स्पष्ट नहीं, डाला संख्या अंकित नहीं है, उक्त वाहन पर पत्थर लोड करने की कार्रवाई की जा रही थी, जिसे जप्त कर थाना लाया गया इस क्रम में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध कर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई गई।

उपरोक्त तीनों क्रशरों के मालिकों, ट्रैक्टर के मालिकों एवं चालकों, पत्थर संचालकों एवं अवैध अज्ञात अवैध पत्थर खननकर्त्ताओं तथा वाहन को छुड़ाने में संलिप्त स्थानीय ग्रामीणों के विरूद्ध सरकारी काम में बाधा डालने, खनन अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसका थाना काण्ड संख्या 29/24, दिनांक 09.02.24 है।