नवजात का संस्कार करने से रोककर मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग

Politics States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : भाकपा माले की एक टीम ने गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के भदवा खुर्द में, पिछले दिनों नवजात बच्चे के सामाजिक संस्कार करने से मना कर मारपीट करने की घटना में घायल हुए लोगों से आज सदर अस्पताल गिरिडीह जाकर मुलाकात की तथा प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

घायलों से मुलाकात के बाद माले नेता राजेश यादव तथा राजेश सिन्हा ने कहा कि, पीड़ित परिवार के घर नवजात बच्चे के जन्म के बाद होने वाले संस्कार की रस्म गांव के व्यक्ति द्वारा निभाने से मना करने पर जब दूसरे व्यक्ति को बुलाकर संस्कार संपन्न करवाया जा रहा था, तो संस्कार कराने आए व्यक्ति के साथ-साथ घर के भी कई लोगों के साथ मारपीट कर परिवार के तीन लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया गया। कहा कि, इसके बाद बीती रात भी पीड़ित परिवार की कई महिलाएं तथा छोटे बच्चे एक साथ उल्टियां करने लगे और अभी वे भी अस्पताल में भर्ती हैं। इससे परिवार को उनके उपयोग में लाए जाने वाले पानी में पॉइजनिंग जैसी आशंका है।

माले नेताओं ने कहा कि, पीड़ित परिवार के लोगों के साथ गांव में पुराने विवाद के कारण लगातार दबाव देने की बात सामने आ रही है, और फिलहाल की घटनाओं से वे दहशत में जी रहे हैं। मामला शांत हो और कोई आगे कोई अनिष्ट न हो, इसके लिए इस मामले की जांच-पड़ताल कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। यह मांग हमारी पार्टी कर रही है।

मौके पर अन्य के अलावा नुनुलाल यादव, बद्री महतो, नागेश्वर यादव, सुनील यादव, सुरेश यादव, देवाशीष यादव, जागेश्वर यादव, कैलाश यादव, नंदलाल यादव, वीना देवी, रंजू देवी, गुड़िया देवी, ममता देवी, नमिता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।