नवजात की मौत पर स्थानीय लोगों का अस्पताल में हंगामा

Crime

Eksandeshlive Desk

धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ स्थित श्रीराम अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर स्थानीय लाेगाें ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। इसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को शांत करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में मरीज के परिजन गुलाम अंसारी ने बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के ही सुसनीलेवा के रहने वाले सुलेमान अंसारी की पत्नी रेशमा खातून को प्रसव के लिए गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बच्ची को डॉक्टरों द्वारा जमीन पर गिराने का आरोप : डिलीवरी के बाद एक बच्ची का जन्म हुआ। प्रसूति भी स्वस्थ थी। तभी अचानक अस्पताल के कर्मचारियों ने आकर उन्हें मृत बच्ची सौंप दिया। परिजनों ने जब बच्ची की मौत का कारण जानने के लिए बच्ची को गौर से देखा तो मृत बच्ची के सिर पर चोट के गहरे निशान थे। इसके बाद मृत बच्ची के परिजन शव को लेकर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के वक्त बच्ची को डॉक्टरों ने जमीन पर गिरा दिया, इससे नवजात बच्ची की मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई है।

Spread the love