ट्रेन से कट कर बुजुर्ग महिला की हुई मौत

Crime Ek Sandesh Live

पुलिस बुजुर्ग महिला की पहचान कराने का कर रही है प्रयास

Eksandeshlive Desk

सिमड़ेगा/जलडेगा: जलडेगा प्रखंड के राऊकेला रेलखंड के टाटी स्टेशन के पॉल संख्या 539 का 14/15 में एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार संध्या 6-7 के आसपास की बताई जा रही है, घटना के बाद रेलवे पुलिस एवं ओडगा पुलिस घटना के सम्बन्ध में छानबीन एवं जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया गया, वही फिलहाल बुजुर्ग महिला की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस बुजुर्ग महिला की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।