टंडवा: प्रखंड क्षेत्र के गाड़ीलौंग में श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ एवं भव्य मेले का आयोजन शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ होगी शुरुवात। नवनिर्मित शिव मंदिर प्रांगण गाड़ीलौंग से शुक्रवार को सुबह 5 बजे से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं कलश लेकर चुंद्रू संगम नदी पहुंचेंगे।जहां पर यज्ञ के पुरोहित के द्वारा मंत्रउच्चार कर सभी श्रद्धालु कलश में जल उठाया जाएगा। तत्पश्चात सभी श्रद्धालु से कलश लेकर गाड़ी लौंग अंबेडकर चौक होते हुए टंडवा बाजार टांड़ के रास्ते वापस गाड़ीलौंग के सभी गली मोहल्ले में भ्रमण किया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को पहुंचने पर महायज्ञ समिति के द्वारा महा प्रसाद में पूरी सब्जी और बुंदिया का व्यवस्था किया गया है। इधर महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष दीपू कुमार चौरसिया उपाध्यक्ष महेंद्र यादव सचिव मनीष चौरसिया कोषाध्यक्ष सोनू कुमार चौरसिया उप सचिव राहुल चौरसिया मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार दास पूजा प्रभारी जुगल साव समेत समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यों ने महायज्ञ को सफल बनाने को लेकर काफी प्रयासरत हैं।
