कोलेबिरा/सिमड़ेगा:- सेना के शौर्य ,पराक्रम पीएम मोदी के हिम्मत और ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन मे मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में कोलेबिरा मे निकला तिरंगा यात्रा यह यात्रा रण बहादुर सिंह चौक से शुरू होकर थाना चौक तक गई वहां से पुनः वापस होते हुए रण बहादुर सिंह सिंह चौक में इसका समापन हुआ इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद ऑपरेशन सिंदूर जारी रहे और देश के प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन मे जयकारे भी जमकर लगाए गए . अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार ने सेना और पीएम मोदी कि तारीफ करते हुए कहा कि भारत के बहनो के सिंदूर मिटाने का परिणाम पाकिस्तान ने देख लिया. खाने वाले खाते हैँ भारत का, लेकिन गुणगान अभी करते हैँ दुश्मन का. उन्हें जनता माफ नही करने वालीं. आतंकवाद से किसी तरह का समझौता नहीं होगा देश ने सेना का पराक्रम देखा तो मोदी के हिम्मत को माना कि पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से पीएम मोदी ही लोहा ले सकते हैँ.मोके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदौर पूर्व सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार कृष्ण दास जनेश्वर बिल्हौर अशोक ठाकुर अमरेंद्र बड़ाइक अमरनाथ सिंह चिंतामणि पति दिलेश्वर सिंह देवनंदन खरवार लक्ष्मण राम मिस्त्री संजय मिश्रा बाबू मिश्रा राम सिंह संजय ठाकुर रविनाथ प्रधान जीतू ठाकुर के अलावा कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे
