ओसेल ट्रांसपोर्ट द्वारा निर्दोष लोगों के साथ सड़क पर खूनी खेल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksanesh Desk

टंडवा: पिपरवार थाना क्षेत्र के कारो के पास तेज रफ्तार कोल वाहन ने एक व्यक्ति को रौंद कर मौत का घाट उतार दिया। घटना मे कारो निवासी दीपक उंराव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गया।इन दिनों कोयला वाहनों के कहर से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपरवार पुलिस।ग्रामीणों ने पब्लिक सड़क पर कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद करके खूनी खेल बंद करने का मांग कर रहे हैं।बीते रात में टंडवा के पांडे मोड़ स्थित ओसेल के कोल वाहनों से बाइक सवार को रौंदा था।घटना में युवक का गंभीर स्थिति देखकर आक्रोस ग्रामीणों ने पांडे मोड़ स्थित बेलगाम कोल परिचालन किया है बंद।