ऑटो चोरी के संगठित गिरोह के तीन आरोपित गिरफ्तार, सात ऑटो बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम: कदमा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही ऑटो की चोरी की घटनाओं पर में एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का खुलासा किया है।

इस संबंध में कदमा थाना कांड संख्या 75/2025, दिनांक 19 अगस्त 2025 को के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वादी मोहम्मद फरीद की ओर से दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया, जिसमें अज्ञात चोरों ने ऑटो चोरी करने की बात कही गई थी।

बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने डीएसपी नगर-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने पेशेवर तरीके से काम करते हुए गुप्त सूचना संकलन की और विभिन्न संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की। इसी क्रम में 20 अगस्त को कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत गौसनगर निवासी रईस अंसारी के घर पर छापेमारी की गई, जहां से एक ऑटो, विभिन्न गाड़ियों की नंबर प्लेट, इंजन पार्ट्स, कटिंग मशीन, ऑटो का हुड सहित अन्य टूटे-फूटे पुर्जे बरामद किए गए।

इसके बाद 26 अगस्त को रईस अंसारी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए तीन और ऑटो बरामद किया गया। आगे की छानबीन में ऑटो चोरी में शामिल दो और चोरों को चोरी के ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि चोरी किया गया ऑटो रईस को सौंप दिए जाते थे, जो ऑटो के इंजन पार्ट्स को बदल देता था, रंग करवाकर नया रूप देता था और फिर डुप्लीकेट आरसी और नकली नंबर प्लेट तैयार कर उन्हें 70 से 80 हजार रुपये में बेच देता था।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल सात ऑटो, सोलह नंबर प्लेट, दो आरसी कार्ड, गियर चैंबर, जैक, ब्लॉक, ब्रेक ड्रम, हेड, पेनियन, पाना, कटर, एक्सेल, ड्रिल मशीन, खुला हुआ इंजन सहित कई अन्य उपकरण बरामद किया। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में दर्ज विभिन्न ऑटो चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।

गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद रईस (40 वर्ष, निवासी 84 गौसनगर, कपाली), सौकत अली (27 वर्ष, निवासी इस्लामनगर, चांदनी चौक, कपाली) और मोहम्मद असगर उर्फ लारिया (निवासी ग्रीन वैली, आज़ादनगर) शामिल हैं। तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है और इन पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Spread the love