WTC Final : अश्विन को नहीं खिलाने पर भड़के दिग्गज, गांगुली से लेकर सुनील गावस्कर ने कही ये बात

Ek Sandesh Live Sports

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023 का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन तीन विकेट खोकर 327 रन बना दिए. मुकाबले के पहले दिन कोई गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान नहीं सका. वहीं, भारत ने प्लेइंग-11 में महज एक स्पिनर रविंद्र जडेजा को जगह  दी. अश्विन को टीम में जगह नहीं मिल पाई. जिसके बाद अब कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अश्विन को नहीं खिलाने पर प्रतिक्रिया दी है.

गावस्कर ने उठाए सवाल

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अश्विन को प्लेइंग-11 में नहीं खिलाने पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कमेंट्री करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इसके बावजूद भारतीय टीम के पास कोई ऑफ स्पीनर गेंदबाज नहीं है. ये समझ से परे है. वहीं, सुनील के साथ कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने भी सुनील के इस बात का समर्थन किया.

गांगुली ने दी प्रतिक्रिया

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी अश्विन के नहीं खिलाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. गांगुली ने कहा कि सभी कप्तान की अलग सोच होती है. वहीं, टेस्ट में भारतीय टीम को चार तेज गेंदबाजों के साथ भी सफलता मिली है. शायद रोहित बतौर कप्तान कुछ अलग सोचते होंगे. वहीं, अगर मैं कप्तान रहता तो अश्विन जैसे क्वालिटी प्लेयर को बाहर रखने से पहले कई दफा सोचता. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पिच जैसे-जैसे आगे खेलेगा वो बदलेगा. ऐसे में अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे.

पिच की वजह से चार तेज गेंदबाजों को खिलाया गया

बता दें कि फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है. ओवल की पिच पूरी तरह से हरी रहती है. ऐसे में सभी को लग रहा था कि मैदान में तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलेगा. इसी वजह से टीम मेनेजमेंट ने चार तेज गेंदबाजों के साथ जाना सही समझा. और बतौर स्पीनर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह दी गई.

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज