Eksandeshlive Desk
गोड्डा : ठाकुर गंगटी सिरसा मोड़ से ठाकुर गंगटी मुख्यालय मुख्य मार्ग में शुक्रवार की देर संध्या मिश्र गंगटी गांव में मिथुन कुमार दास टोटो चालक ने 75 वर्षीय बुजुर्ग मिश्र गंगटी ग्राम निवासी सरयुग रविदास को कुचल दिया।और इसी गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग सुनील कुमार झा को धक्का मार कर घायल कर दिया।बुजुर्ग सरयूग रविदास और सुनील कुमार झा दोनों अपनी साइट से सड़क किनारे बाई ओर से घर की ओर जा रहा था।तभी सिरसा मोड़ की ओर से टोटो लेकर आ रहा चालक मिथुन कुमार दास ने दोनों बुजुर्ग को पीछे से जोरदार धक्का मारा।धक्का लगने के बाद दोनों बुजुर्ग घटनास्थल पर गिर गए। बुजुर्ग सरयुग रविदास के शरीर पर टोटो का पिछला चक्का चढ़कर पार हो गया।बुजुर्ग सरयूग रविदास काफी गंभीर रूप से घायल हो गया और सुनील कुमार झा को भी सर और हाथ में चोट लगी।पता चलते ही मिस्र गंगटी पंचायत के आपदा मित्र दुर्गेश कुमार ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे।मोरडीहा पंचायत की आपदा मित्र रंभा देवी द्वारा 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया। आनंद-फानन में स्वजनों और ग्रामीणों द्वारा दोनों बुजुर्ग को घायल अवस्था में हरि देवी रेफरेल अस्पताल ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में घायल बुजुर्ग सरयुग रविदास की मृत्यु हो गई।सुनील कुमार झा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।सूचना मिलने पर पुलिस ने टोटो को जप्त कर थाना लाया चालक मिथुन कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया।दोनों आपदा मित्र द्वारा घायलों को काफी सहयोग किया गया। थाना प्रभारी रफीक आलम ने बताया कि घटना की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।टोटो चालक मिथुन कुमार दास पड़ोसी राज्य बिहार के भागलपुर जिले अंतर्गत पीरपैंती थाना क्षेत्र के रिफातपुर गांव का निवासी है।