Eksandeshlive Desk
पाकुड़ : जिले के तिलभीटा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले की जानकारी रेल पुलिस और स्थानीय जिला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी पोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया।
पटरी पार करने के दौरान हुआ हादसा
मृत की पहचान सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव निवासी शम्भूनाथ (70) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार शम्भूनाथ रेलवे पटरी पार कर रहा था। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और पटरी से दूर जा गिरा। गंभीर चोट आने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में जीआरपी प्रभारी बिनोद राम ने बताया कि पाकुड़ तिलभीटा के बीच आउटर सिग्नल के पास एक व्यक्ति का शव मिलने का जानकारी मिली थी। जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।