पंचायत स्तरीय शिविर में 6324 आवेदन हुए प्राप्त, 3464 आवेदनों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive.Desk

चतरा; कार्यक्रम के 5वें दिन जिले के हंटरगंज प्रखण्ड के डाहा पंचायत, चतरा प्रखण्ड के सिकीद पंचायत, इटखोरी प्रखण्ड के इटखोरी पंचायत, सिमरिया प्रखण्ड के कसारी पंचायत, टण्डवा प्रखण्ड के नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत, प्रतापपुर प्रखण्ड के हुमाजांग पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।षिविर में फूलो झानों आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, अबुआ आवास योजना, गुरूजी स्टूडेंस क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप सर्वधन योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु अलग अलग प्रखण्ड में लाभुक हजारो की संख्या में कार्यक्रम में पहुंच आवेदन कर योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है। वहीं कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट समस्याओं से संबंधित मामले का निष्पादन किया जा रहा है।शिविर में चतरा प्रखण्ड के सिकिद पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कुल 909 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 362 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया, हंटरगंज प्रखण्ड के डाहा पंचायत में 1378 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 1348 आवेदन का निष्पादन किया गया, इटखोरी प्रखण्ड के इटखोरी पंचायत में 550 आवेदन प्राप्त हुए है 347 आवेदनों का निष्पादन किया गया, सिमरिया प्रखण्ड के कसारी पंचायत में 1376 आवेदन प्राप्त हुए वहीं 361आवेदनों का निष्पादन किया गया, टंडवा प्रखंड के नावाडीह उर्फ तेलियादिह पंचायत में 1181 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 440 आवेदन का निष्पादन किया गया, प्रतापपुर प्रखंड के हुमाजांग पंचायत में 930 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 606 आवेदन का निष्पादन किया गया।