Eksandeshlive desk
पिपरवार ; पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेला व कला प्रदर्शनी का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। इस विज्ञान मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पिपरवार क्षेत्र के जीएम आपरेशन निरंजन सेनापति ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान मेला से स्कूली बच्चों की प्रतिभा निखरती है। इस विज्ञान मेला में स्कूली बच्चों के द्वारा कुल 135 माडल बनाए गए, जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 78 माडल और कला प्रदर्शनी के लिए 57 माडल तैयार किए गए। इस मेला के दौरान जल प्रदुषण नियंत्रण, वायु प्रदुषण, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, लंदन टावर, ज्वालामुखी, तड़ित चालक, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम समेत अन्य माडल तैयार कर प्रदर्शित किया गया। मुख्य अतिथि ने स्कूली बच्चों के द्धारा तैयार किए गए सभी माडल का निरीक्षण किया और माडल तैयार करने वाले स्कूली बच्चों से माडल बनाने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के आगमन पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव रंजन झा ने फुलों का गुलदस्ता सौंपकर और स्कूली बच्चों ने माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। विज्ञान मेला के दौरान स्कूली बच्चे काफी उत्साहित थे। इस विज्ञान मेला के अवसर पर खलारी डीएवी के प्राचार्य कमलेश कुमार, मंजरी क्लब की अध्यक्ष निभा झा, शिक्षक आरबी प्रसाद, एसके पांडेय, सीएस सिंह, अशोक प्रसाद समेत अन्य अभिभावक और स्कूली बच्चे उपस्थित थे