Eksandeshlive Desk
धनबाद। झरिया के जामाडोबा डुमरी 3 नम्बर में नवनिर्मित पंचवटी शिवशक्ति सीताराम हनुमान मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को मंदिर प्रांगण से गाजे -बाजे और ढोल नगाड़े के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई.जो कॉपरेटिव कॉलोनी ,भुवनेश्वर मोड़ ,डुमरी 2 नम्बर होते हुए लाल बंगला दामोदर नदी पहुंची. जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल भर कर यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला,पुरुष और बच्चे शामिल थे जो जय श्री राम , जय हनुमान के नारे के साथ आगे बढ़ रहे थे .इन नारों से पूरा क्षेत्र राममय हो गया था .कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह शरबत पानी की व्यवस्था भी की गई थी . कलश यात्रा में भाजपा नेता योगेंद्र यादव ,शिव कुमार यादव सहित सैकड़ो लोग शामिल थे .
पंचवटी शिव मंदिर समिति के राजू गिरि , शीतल सिंह ,प्रदीप पासवान ,राजेश प्रसाद ,विष्णु पाठक ,गोरेलाल पासवान और राजू पंडित ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी को कलश यात्रा के बाद पंचांग पूजन , ब्राह्मण वरन एवं यज्ञ मंडप प्रवेश . 20 फरवरी पूजा आरंभ सर्व देवी देवता, अग्नि स्थापना.21फरवरी पाठ , जप ,हवन , नगर भ्रमण .22 फरवरी शिव परिवार सहित महास्नान ,प्राण प्रतिष्ठा ,रुद्राभिषेक और महाआरती .23 फरवरी महाआरती ,यज्ञ पूर्णाहुति और अखंड हरि कृतन .और 24 फरवरी को अखंड पूर्णाहुति , आरती व खिचड़ी भोग का आयोजन किया जाएगा.इस पांच दिवसीय अनुष्ठान को देवघर से आए पंडित विवेकानंद शास्त्री, पंडित भीम्मानंद मिश्रा , पंडित देव कृष पांडे एवं पंकज पांडे द्वारा किया जाना है .मंदिर निर्माण को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.