झारखंड के जामताड़ा रुट से रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. अगर आप भी इस रुट से रेल की यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, रेलवे विभाग ने आसनसोल मंडल के जामताड़ा स्टेशन पर 3 जोड़ी ट्रेनों के 2 मिनट के ठहराव का निर्णय किया है.
आसनसोल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि 2 मई 2023 यानी आज से 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस,18449/18450 पुरी-पटना-पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस और 13185/13186 सियालदह-जयनगर-सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस का आसनसोल मंडल के जामताड़ा स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव होगा. बताते चलें कि यह फैसला अगले 6 महीने तक लागू होगा.
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
-1 मई 2023 से सियालदह से खुलकर 2 मई 2023 को जामताड़ा पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 13185 सियालदह-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस 22:48 बजे जामताड़ा स्टेशन पहुंचेगी और 22:50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
-1 मई 2023 से जयनगर से खुलकर 2 मई 2023 को जामताड़ा पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 13186 जयनगर-सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस 00:45 बजे जामताड़ा स्टेशन पहुंचेगी और 00:47 बजे आगे के लिए रवाना होगी.
-1 मई 2023 से दुर्ग से खुलकर 2 मई 2023 को जामताड़ा पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01:04 बजे जामताड़ा स्टेशन पहुंचेगी और 01:06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
-1 मई 2023 से राजेन्द्रनगर से खुलकर 2 मई 2023 को जामताड़ा पहुंचने गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 02:16 बजे जामताड़ा स्टेशन पहुंचेगी तथा 02:18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
-1 मई 2023 से पुरी से खुलकर 2 मई 2023 को जामताड़ा पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 18449 पुरी-पटना बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस 02:54 बजे जामताड़ा स्टेशन पहुंचेगी और 02:56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
-3 मई 2023 से राजेन्द्रनगर से खुलकर 03 मई 2023 को ही जामताड़ा पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 18450 पटना-पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस 14:00 बजे जामताड़ा स्टेशन पहुंचेगी तथा 14:02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.