पावर ग्रिड में मनाया सतर्कता सप्ताह दिवस

360° Ek Sandesh Live States

नामकुम: सिदरौल स्थित पावरग्रिड सात दिवसीय सतर्कता सप्ताह दिवस का आयोजन। सतर्कता सप्ताह पावरग्रिड संस्थान में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर अलग-अलग प्रतियोगिताओं के साथ-साथ जागरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी कायक्रम के तहत शनिवार को मुख्य अतिथि में जेवियर इंस्टिटयूट ऑफ सोशल सर्विस रांची के वष्श्ठि प्रोफेसर श्यामल गोम्स भष्ट्राचार मुक्त भारत को लेकर चर्चा किया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों से भष्ट्राचार मुक्त का संकल्प लेकर अभियान जुड़ने का अपील किया। इस मौके पर वहीं इससे पूर्व में सभी कर्मचारियों ने सिदरौल पावर ग्रिड से होते करीब दो किलोमीटर की दूरी रामपुर बाजार तक वॉकथॉन निकाली। इस दौरान सभी कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों के बीच भ्रष्टाचार हटाओ के अंतर्गत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।