पेड़ से लटका मिला चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पोटका थाना क्षेत्र के सरमोंदा गांव के बाहर जुड़ी डूंगरी के समीप डंफर चालक माधव सरदार (51 ) का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। घटना रविवार सूबह की बताई जा रही है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और मामले की गहन जांच की मांग की है। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि माधव सरदार एक सरल स्वभाव के इंसान थे, जो दशकों से वाहन चालक का काम करते हुए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। रविवार की सुबह भी वह अपने काम के लिए निकले थे, लेकिन कुछ दूरी पर ही उनका शव पेड़ से गमछे के सहारे लटका पाया गया।

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि शव को इस तरह पेड़ से लटकाए जाने से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि यह हत्या है और शव को छुपाने के लिए ऐसा किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।