पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

मेसरा: ओरमांझी थाना क्षेत्र के चंद्रा पंचायत अंतर्गत मायापुर गांव स्थित डहू टांड़ में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। सूचना पाकर ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार अहले शुबह को पिठौरिया थाना क्षेत्र के चरदी गांव के रहने वाले सरजू मुंडा के 18 वर्षीय बेटे रोशन मुंडा का शव गांव के बाहर मायापुर गांव के डहू टांड़ में एक बाकाईन्द के पेड़ से लटकता हुआ पाया गया था। बताया जाता है कि रोशन मानसिक रूप से अस्वस्थ था। उसने पहले भी आत्महत्या करने का नाकाम कोशिश किया था। परंतु ग्रामीणों ने उसको बचा लिया था। रविवार अहले शुबह को किसी से सूचना मिली कि गांव के बाहर पेड़ से कोई व्यक्ति लटका हुआ है। इसी बीच मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने मृतक की पहचान की। घटना की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। ओरमांझी थानाध्यक्ष अनिल तिवारी सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से बात की और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

Spread the love