पीएलएफआई का कुख्यात उग्रवादी संदीप जी हथियार समेत हुआ गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार: जिला पुलिस ने बहुत ही बड़ा सफलता हासिल की है लातेहार पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन में पीएलएफआई के कुख्यात उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार उग्रवादी पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक पिस्टल और साथ में गोलियां भी बरामद हुया है।
लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिला हुआ था कि पीएलएफआई का उग्रवादी कैला यादव लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव के आसपास में भ्रमणशील है कैला यादव क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का योजना बनाया जा रहा है।
इस बात की सूचना के बाद में एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित किया गया और उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी किया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर जब छापेमारी अभियान चलाया तो उग्रवादी  भगने का प्रयास करने लगा था लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा जब गिरफ्तार उग्रवादी का तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक पिस्टल के साथ सात गोलियां भी बरामद हुआ।
*कई जिलों में कैला यादव ने फैला रखा था आतंक*
मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुये एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी ने लातेहार के अलावा पलामू , रामगढ़ , चतरा समेत कई अन्य जिलों में आतंक मचाया हुआ था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में 20 से अधिक मामले दर्ज है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुआ है जिसके आधार पर पुलिस आगे का कार्रवाई भी कर रही है। वहीं एसपी ने बताया कि कैला यादव के गिरफ्तार होने के बाद पीएलएफआई उग्रवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है और इस क्षेत्र में संगठन अब काफी कमजोर हो गया है।
उग्रवादी के खिलाफ चलाये गये छापेमारी अभियान में डीएसपी भरत राम , इंस्पेक्टर दुलर चौड़े , थाना प्रभारी शशि कुमार , रणधीर कुमार सिंह , पप्पू यादव , उदित कुमार , रामाश्रय पासवान समेत अन्य पुलिस कर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका रहा है। 

Spread the love